Yuzvendra Chahal replaced Ravindra Jadeja as a concussion substitute during Australia's chase in the first T20I against India at the Manuka Oval in Canberra. Chahal will be allowed to bowl 4 overs as India lost Jadeja to more than one injury concern on Friday. Ravindra Jadeja picked a hamstring injury during his quickfire knock of 44 not out. However, he was hit on the helmet in the final over of the innings when he missed a Mitchell Starc bouncer.
टीम इंडिया पर धोखेबाजी का आरोप लगा है. कहा ये जा रहा है कि पहला टी20 मैच भारत ने धोखा करके जीता है. कहा ये जा रहा है कि जानबुझकर टीम इंडिया ने रविन्द्र जडेजा को दूसरी पारी में खेलने के लिए नहीं उतारा और उनकी जगह कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर युज्वेंद्र चहल को उतारा. और उन्होंने तीन विकेट लेकर कंगारूओं की बत्ती गुल कर दी. ये विवाद पैदा तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को मैच रेफरी डेविड बून से बहस करते देखा गया. पहले टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. और इसके बाद से ये विवाद और भी बढ़ गया है. अब आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर क्यों ये विवाद हुआ है.
#Chahal #RavindraJadeja #INDvsAUS